इंस्टाग्राम ने हाल ही में रील्स को मोनेटाइज करके पैसे कमाने का फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब आप रील्स अपलोड करके हर महीने 50 हजार से 4 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं, इंस्टाग्राम ने इस फीचर को बोनस (Bonuses) का नाम दिया है. लेकिन आपको वीडियो अपलोड करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरुरी होगा. रील्स के अलावा भी आप इंस्टग्राम से और भी कई माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. अगर अब तक आपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू नहीं किया है तो यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम से मोटी कमाई कर सकते हैं और खुद का बिजनेस कर सकते हैं.
पैसे कमाने के लिए ये है क्राइटेरिया
Instagram ने 2023 की शुरुआत में कहा कि वो दुनिया भर में Instagram पर नए और नए रील्स प्ले डील्स को एक्सटेंड करना बंद कर देगा. ऐसे में अब आपके पास केवल इनवाइट रील्स प्ले बोनस वीडियो पोस्ट के लिए पेमेंट हासिल करना ही एक तरीका है. क्रिएटर्स के पास पिछले 30 दिनों में कम से कम 1,000 रील्स व्यू होने चाहिए. रील्स प्ले बोनस इनवाइटेड क्रिएटर्स को डायरेक्ट इंस्टाग्राम से पेमेंट हासिल करने की अनुमति देगा, इसके अलावा आपके रील्स वीडियो पर 30-दिन के दौरान तय पीरियड में कितने व्यू जा रहे हैं.
Instagram की पोस्ट से कमाएं पैसा
इंस्टाग्राम पोस्ट करने से भी आप मोटा पैसा छाप सकते हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स इससे कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम पोस्ट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने आपको इंस्टाग्राम पर Popular करें. काफी सारे ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैं जो काफी फेमस होने के साथ इससे से कमाई भी कर रहे हैं . ऐसे में आप डायरेक्ट क्लाइंट से ही पैसे लेकर कमाई कर सकते हैं.
Advertising Post से कमाई
चाहे टीवी हो, यूट्यूब हो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एडवरटाइजिंग के जरिए जमकर पैसा कमाया जाता है. अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक पॉपुलर अकाउंट है तो आप एडवरटाइजिंग का भी फायदा उठा सकते हैं. एडवरटाइजिंग से होने वाली कमाई डायरेक्ट आपके अकाउंट में इंस्टाग्राम की तरफ से ट्रांसफर की जाती है. आपके अकाउंट में तभी ऐड लगेंगे जब वह एक पॉपुलर अकाउंट होगा और पोस्ट की रीच अधिक होगी.
पैसे कमाने के लिए ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन
ब्रांडेड कंटेंट पोस्ट करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं. क्रिएटर्स उन ब्रांड्स के साथ भी टीम बना सकते हैं जिनका वे सपोर्ट करते हैं. क्रिएटर्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस में ब्रांड द्वारा खुद को सर्च में लाने के लिए एलिजिबल बनाते है. इसके अलावा पेड कॉलेबरेशन/ पार्टनरशिप के लिए डायरेक्ट कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.