पंजाब के मोगा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक 40 साल के व्यक्ति के पेट से तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद कई तरह का सामान निकाला गया। इसमें ईयरफोन, रखड़ियां, नट बोल्ट, वार्शल, लॉकेट, पेच शामिल है।
वहीं, मोगा मेडिसिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि व्यक्ति को दो साल से पेट दर्द की समस्या थी। उनके पास जब मरीज आया तो पेट दर्द, बुखार और उल्टी की समस्या थी।

जब पेट का एक्स-रे और स्कैन किया तो सब हैरान रह गए। पेट में नट बोल्ट, पेंच, रखड़ियां, लॉकेट, ईयरफोन, मैगनेट के अलावा बहुत कुछ था। उन्होंने बताया कि उनके कॅरिअर में और उनके अस्पताल में ऐसा पहला केस आया लेकिन फिर भी डॉक्टर ने तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद यह सारा सामान निकाला। हालांकि उनका कहना है कि लंबे समय से यह सामान पेट में रहने की वजह से मरीज की हालात ठीक नहीं है।
वहीं, परिवार वालों ने बताया कि दो-तीन दिनों से पेट दर्द की ज्यादा समस्या थी। उसे नींद भी नहीं आती थी लेकिन वह बहुत कम बताता था। वे कई बार उसे डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। उसे पेट में दर्द और बुखार आने लगा तो एक डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने एक्स-रे कराने को कहा। इसके बाद मरीज को मोगा मेडिसिटी लाया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। वहीं, परिवार का कहना है कि यह सब वह कैसे खा गया, उनको नहीं पता। वहीं, उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था।
- पैसे लेने के मामले में एस.एच.ओ. के खिलाफ अपने ही थाना में दर्ज की गई एफआईआर
- फिल्म Fighter का टीजर हुआ रिलीज, धमाकों के बीच लहराया तिरंगा, मेकर्स ने बढ़ा दी फैंस की धड़कन …
- CG Accident News : ट्रेलर की चपेट में आया साइकिल सवार युवक, मौके पर हुई मौत
- कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, नौ आलमारियों में मिले 200 करोड़ रुपए नगद, बोरियों में भरकर ले जाना पड़ा बैंक
- अवैध रूप से चल रही सिलेंडर की बिक्री और रिफलिंग पर खाद्य विभाग ने मारा छापा, घरों और दुकानों से बड़ी संख्या में Cylinder जब्त