ढाका। बांग्लादेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह 9:05 बजे आए 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके लद्दाख तक महसूस किए गए. भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस हुए. पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि फिलहाल राज्य में कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है. कोलकाता पुलिस और कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों ने भी कहा कि पूर्वी महानगर से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.