Earthquake in Delhi: तेज गड़गड़ की आवाज, गलियों में भागते लोग और तेज आवाज के साथ इधर-उधर उड़ते पक्षी… कुछ ऐसा था दिल्ली-NCR में आया भूकंप का मंजर। जी हां… दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को भूकंप ने आज हिलाकर रख दिया। आज सुबह पौ फटते ही लोग कुछ लोग अपनी दिनचर्या के मुताबिक काम कर रहे थे। अधिकर नींद की आगोश में थे कि तभी 4.0 रिक्टर स्केल पर भूकंप ने सभी को झकझोर कर रख दिया। फिर क्या इंसान और पशु-पक्षी सभी इधर-उधर भागते दिखे।

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक डोली धरती, धौलाकुआं के पास जमीन से 5 किमी अंदर था केंद्र

बस कुछ ही सेंकेड में दिल्ली की गलियां सुबह-सबेरे लोगों से भर गई। जो सोये थे उन्हें झकझोर कर जगाया गया। बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी नींद से उठे और जान बचाने के लिए धड़ाधड़ घर की गली में आ गए।

सुबह के 5.36 बजे थे। दिल्ली-एनसीआर की ज्यादातर आबादी सो रही थी। जल्दी दफ्तर जाने वाले लोग वॉशरूम में थे। तभी अचानक तेज गड़गड़ की आवाज सुनाई देने लगी। गड़गड़ाहट के साथ खिड़कियों के शीशे और फर्नीचर भी हिलने लगे। किचन में मौजूद लोगों ने देखा RO में जबर्दस्त कंपन थी। सोये हुए लोग झटके में जग गए। पंखे हिलने लगे। ऐसा लगा जैसे घर का सारा सामान कांप रहा हो।

4.0 तीव्रता का भूकंप

दरअसल दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके लगे हैं। सुबह-सुबह (5.36 बजे) जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी लोगों को डराने वाला जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था। कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ। अभी तक किसी तरह की जान-माल की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है।

मानो कोई ट्रेन जमीन के अंदर दौड़ रही हो

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा कि हमें ऐसा लग रहा था मानो कोई ट्रेन यहां जमीन के अंदर दौड़ रही हो। सब कुछ हिल रहा था। एक दूसरे यात्री ने कहा कि यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता काफी अधिक थी।

ऐसा लगा कि धरती फटने वालीः गाजियाबाद का शख्स

गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि काफी तगड़ा झटका था। हमें ऐसा लगा जैसे ट्रेन चल रही हो। मतलब कुछ ऐसा लगा कि धरती फटने वाली है। इससे पहले ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ। पूरी बिल्डिंग हिल गई।

दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जिससे यहां मध्यम से तीव्र भूकंप आने का खतरा रहता है। समय-समय पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, लेकिन इस तीव्रता के झटके बहुत समय बाद महसूस किए गए हैं। दशकों बाद भूकंप का केंद्र भी दिल्ली के पास रहा है। कंपन इतना जोरदार था कि लोगों के घरों के अंदर बेड, पंखे और अन्य चीजें हिलने लगीं। ऐसा लगा जैसे धरती के अंदर कुछ बड़ी हलचल हो रही हो। घरों के दरवाजे और खिड़कियां सब हिलने लगीं।

अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m