
Earthquake In Turkey: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए. बैठक में पीएम मोदी ने तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र किया और भावुक हो गए. पीएम ने गुजरात के कच्छ भूकंप को याद करते हुए कहा, हमने भी ऐसी मुसीबतों का सामना किया है. भारत तुर्की को हर संभव मदद मुहैया कराएगा.
भाजपा संसदीय दल की बैठक में तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की त्रासदी पर शोक व्यक्त किया गया. वहां बने हालात पर बात करते हुए पीएम मोदी ने साल 2021 में आए कच्छ भूकंप को याद किया और कहा, हमने भी ऐसी भयावहता का सामना किया है. हम (भारत) इस मुश्किल घड़ी में तुर्की की हर संभव मदद करेंगे.
दरअसल, तुर्की में सोमवार (6 फरवरी) को विनाशकारी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई. भूकंप इतना भीषण था कि अब तक 4 हजार 300 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
गरीबों के हित में बजट- पीएम मोदी
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद बीजेपी संसदीय दल की इस बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों से बजट को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा, बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई है. कोई इसे “चुनावी बजट” नहीं कह रहा है। हालांकि अगले लोकसभा चुनाव से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पीएम मोदी के भाषण का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा कि जो लोग वैचारिक रूप से भाजपा के विरोधी रहे हैं, उन्होंने भी बजट का स्वागत किया है.
पीएम ने खेल आयोजन करने को कहा
पीएम मोदी ने सांसदों, खासकर शहरों से आने वाले लोगों से खेल आयोजन करने को कहा. (दिखाया जा रहा है कि शहर के युवा खेलों में ज्यादा हिस्सा नहीं ले रहे हैं). पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि विभिन्न जी20 बैठकों के लिए भारत आने वाले विदेशी मेहमानों ने देश में उनके आतिथ्य की सराहना की है.
बता दें कि तुर्की और सीरिया के लोगों ने सोमवार को जो तबाही का मंजर देखा वह दशकों का दर्द देने वाला है। यहां भूकंप से भयानक तबाही हो रही है. दोनों देशों में अब तक 4300 लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। तुर्की प्रशासन का कहना है कि अब तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं. तबाही का ऐसा ही मंजर सीरिया में भी देखने को मिला है।

- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक