टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नहीं बल्कि कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. अक्षरा और अभिनव का बेटे को लेकर अन सिक्योर होना और इधर अभिमन्यु का अपने बेटे की ओर झुकाव बढ़ना सीरियल में आने वाले भूचाल की ओर इशारा कर रहा है. इन सभी बदलाव के बीच आरोही और मंजरी की तकलीफ भी उजागर होती नजर आ रही है. सीरियल के इस ड्रामा ट्विस्ट के बीच में एक दूसरी लव स्टोरी भी पनपने वाली है जिसमें प्यार और तकरार दोनों नजर आ रही है.

कायरव और मुस्कान के बीच प्यार के फूल खेलने वाले हैं. अब देखने की बात यह है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड लोगों के लिए कितना मनोरंजन लेकर आता है और उसकी टीआरपी में कितना उछलती है. Read More – Harish Rawat Birthday : ब्‍लॉक स्‍तर के शुरूआत कर सीएम की कुर्सी तक ऐसे पहुंचे थे हरीश रावत, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बैकफुट पर आए …

सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अक्षरा अपने बेटे अबीर के बर्थडे पार्टी की तैयारी में जुट जाती है और वह इससे अभिमन्यु को दूर ही रखती है. लेकिन अक्षरा ये सच अभिमन्यु से छुपा नहीं पाएग. अपकमिंग एपिसोड में अभिमन्यु अबीर के बर्थडे के लिए धांसू प्लानिंग करता हुआ नजर आएगा. दूसरी तरफ अक्षरा और अभिनव का गुस्सा भी फटेगा वह नही चाहते के अबीर का जन्मदिन वह मनाए और दोनों करीब आएं. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक ट्विस्ट आएगा. जहां घर के सभी लोग अबीर के बर्थडे पर पूरी तैयारी करके बैठेंगे. वहीं, अभिमन्यु अबीर को लेकर निकल जाएगा. वह अपने जूनियर के साथ खूब मस्ती करेगा. इस दौरान अभिनव अपने बेटे को ढूंढता-ढूंढता वहीं पहुंच जाएगा और अभिमन्यु को खूब बातें सुनाएगा. इसके अलावा, अक्षरा भी अभिमन्यु को ओपन चैलेंज देगी. अक्षु कहेगी कि वह अबीर का बर्थडे मना रही है. चाहो तो रोक लो.