Earthquake in Bihar: बिहार में आज मंगलवार को दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है. शाम 5 बजकर 20 मिनट पर दूसरी बार भूकंप के बजे झटके महसूस हुए. रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता आंकी गई है. भूकंप के चलते किशनगंज में ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है. बता दें कि इससे पहले सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर पहली बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भूंकप की तीव्रता 7.1 आंकी गई थी.
लगातार महसूस हो रहे भूकंप के झटके
हालांकि, राज्य में लगातार आ रहे भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन, सुबह जब भूकंप आया था, तब किशनगंज में ट्रेन रोक दी गई थी. कई लोग घरों से बाहर निकल गए थे. लोगों ने घरों में बेड-पंखे हिलते हुए महसूस किए थे.
मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किमी नीचे था. भूकंप से खतरे के मामले में भारत में बिहार जोन-4 में आता है, यानी यहां बाकी राज्यों की अपेक्षा भूकंप का ज्यादा खतरा है. मौसम विभाग ने खतरे के हिसाब से देश को कुल 5 जोन में बांटा है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में जिला प्रशासन और नगर निगम ने शूरू की कार्रवाई, इन लोगों पर लगेगा 2,500 का जुर्माना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें