टेक डेस्क। Earthquake Prediction : वैज्ञानिकों ने भूकंप का पूर्वानुमान लगाने वाला एक उपकरण बनाया है. कृत्रिम बुद्धिमता (AI) से संचालित यह उपकरण भूकंप आने से एक सप्ताह पहले ही चेतावनी दे सकता है. चीन में सात माह के शोध के दौरान इसकी सटीकता 70 फीसदी रही.

सभी रिजल्ट नहीं हैं परफेक्ट

अमेरिका में ऑस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा, परीक्षण में साप्ताहिक पूर्वानुमान जताया गया, जिसमें एआई ने 320 किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप के 14 झटकों का सफलतापूर्वक अनुमान किया था. हालांकि, एआई-उपकरण एक भूकंप का अनुमान जताने से चूक गया और आठ फर्जी चेतावनियां भी दीं. यह अध्ययन ‘सीस्मोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका के जर्नल बुलेटिन में प्रकाशित हुआ है.

रोजाना सौ से ज्यादा साइबर अटैक झेल रहा ISRO, अध्यक्ष सोमनाथ ने किया खुलासा…

ऐसे करता है काम

इस AI टूल को रियल टाइम सीस्मिक डेटा के आधार पर स्टैटिक बंप डिटेक्ट करने के लिए ट्रेन किया गया है. रिसर्चर्स ने इन डेटा को पिछले भूकंप के पेयर किया था. रिसर्चर्स ने बताया कि ये टूल एक सिंपल मशीन लर्निंग मेथड को फॉलो करती है. इस AI को भूकंप की फिजिक्स के आधार पर स्टैटिकल फीचर्स का एक सेट दिया गया. फिर इसे पिछले 5 साल के सीस्मिक रिकॉर्ड्स के डेटा बेस के आधार पर ट्रेन किया गया. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद AI टूल पृथ्वी की गड़गड़ाहट को सुनकर आने वाले भूकंप का अनुमान लगाता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.