प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में आज से बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त दिशानिर्देश के आलोक में ‘भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा’ की विधिवत शुरुआत की गई है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। यह अभियान 15 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।

​अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान जीवन रक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि कैमूर जिला भूकंपीय क्षेत्र (Seismic Zone) III में आता है, जो ‘मध्यम जोखिम’ की श्रेणी में है। ऐसे में पुरानी इमारतों और असुरक्षित निर्माण के कारण होने वाले नुकसान को केवल पूर्व-तैयारी और सही जानकारी से ही कम किया जा सकता है।

साथ ही भूकंप सुरक्षा पखवाड़े में 16 से 28 जनवरी 2026 तक जिले के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिता के अन्तर्गत पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद और क्विज कॉम्पिटिशन,​नारा लेखन के अतिरिक्त प्रभात फेरी एवं मॉकड्रिल कराया जायेगा।

​इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एवं बच्चों के माध्यम से आपदा प्रबंधन के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, कैमूर को इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केवल स्कूलों तक ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा संदेश पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष योजना बनाई गई है।

​राजमिस्त्री प्रशिक्षण (17-22 जनवरी): प्रखंड स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों और राजमिस्त्रियों को भूकंप रोधी भवनों के निर्माण (जैसे ईंट, सीमेंट, बालू और छड़ के सही उपयोग) की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। नुक्कड़ नाटक (17-28 जनवरी): सभी अंचलों में स्थानीय कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को मनोरंजन के साथ आपदा बचाव के गुर सिखाए जाएंगे।

​फिल्म प्रदर्शन (15-28 जनवरी): प्राधिकरण से प्राप्त लघु फिल्मों और जागरूकता सामग्री का प्रचार-प्रसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। ईसका प्रदर्शन नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि भूकंप से सुरक्षा के उपाय का फ्लैक्स,वाट्सएप ग्रूप, विजिवल्स, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से वृहत् प्रचार-प्रसार करें। विद्यालयों के बच्चों को इसकी विस्तृत जानकारी दें। साथ ही आम जनता भूकंप से सुरक्षा के उपाय की जानकारी ले तथा इसको प्रयोग में लायें एवं सुरक्षित रहें।

​किसी भी आपात स्थिति या सहायता के लिए जिला आपदा प्रबंधन संचालन केंद्र (DEOC) ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
​हेल्पलाइन नंबर: 101, 112 जिला आपातकालीन केंद्र (कैमूर): 06189-222080 है।

जिला ​प्रशासन कैमूर द्वारा सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले मॉकड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। “शात रहें, तैयारी करें और सुरक्षित रहें” के मंत्र के साथ ही हम इस प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आग से निपटने की तैयारी तेज, पटना में 11 जगह लगाए जाएंगे फायर हाइड्रेंट