उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती कांपने से लोगों की हालत खराब हो गई और सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकले। शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र डुण्डा तहसील के खुरकोट गांव और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में रहा। भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उत्तराकाशी में बीते 24 घंटे में 4 बार भूकंप के झटकों महसूस किए गए। जिसके कारण लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, इससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। उत्तरकाशी के अलावा जनवरी महीन में बागेश्वर जिले में भी भूंकप आ चुका है।
READ MORE : दिल्ली में बनने जा रही डबल इंजन की सरकरा! विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, बोले- ये सिर्फ घोषणा करते हैं, इन्हें सिर्फ अपनी चिंता
दिसंबर में सबसे ज्यादा भूंकप
नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी की माने तो प्रदेश में पिछले महीने भी इस तरह के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलॉजी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देशभर में दिसंबर 2024 में 44 भूंकप आया था। जिनमें सबसे अधिक मणिपुर में 6 बार और उत्तराखंड के साथ-साथ असम में भी 5-5 बार धरती कांपी थी।
READ MORE : Uttarakhand Nikay Chunav Result : नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू,5 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
भूकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें