नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तीव्र झटके आए हैं. दिल्ली एनसीआर के अलावा चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का जाटलान इलाका बताया जा रहा है. इसका असर उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में भी देखा गया है.
जानिए भूकंप आए तो क्या करें…
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें. जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें. चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें. ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो. भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें. टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें. घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें. बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें. आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें.