चिक्कबल्लापुरा। बेंगलुरू के पड़ोसी जिले चिक्काबल्लापुर में बुधवार सुबह दो मामूली तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद चिक्कबल्लापुर तालुक के घबराए ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि 3.1 और 3.3 तीव्रता के भूकंप बेंगलुरु से 66 किलोमीटर दूर चिक्कबल्लापुर क्षेत्र में आए। एनसीएस के अनुसार, पहला भूकंप सुबह करीब 7.09 बजे और दूसरा सुबह 7.14 बजे आया।
भूकंप शेट्टीगेरे गांव के बिसेगारहल्ली में महसूस किया गया। चिंतामणि और मांडिकल तालुक के गांवों ने भी भूकंप का अनुभव किया। चिक्कबल्लापुर जिले के बागपल्ली तालुक में आखिरी बार 2018 में 3.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।