दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा पंजाब में भी भूकंप का अहसास हुआ है। लोग झटके को महसूस होने के बाद सहम से गए थे और घरों से बाहर निकल गए। पंजाब दिल्ली के अलावा बिहार में भी झटके महसूस किए हैं।
दिल्ली में सुबह करीब 5:36 बजे पर रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप आया। इसका केंद्र ज़मीन से 5 किलोमीटर नीचे था। दिल्ली में भूकंप के झटके 10 सेकंड तक महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद भी खुल गई और दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए।
पंजाब के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ में भी भूकंप महसूस किया गया। चंडीगढ़ में इसकी तीव्रता ऐसी थी कि लोगों ने महसूस की और घरों से निकल कर बाहर आ गए। लोगों को कुछ देर तो समझ नहीं आया कि यह क्या हुआ है लेकिन कुछ समय बाद भूकंप की खबर सामने आई।

दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा के कई शहरों के बाद बिहार और ओडिशा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जहां बिहार के सीवान में भूकंप के झटके लगे, वहीं ओडिशा के पुरी में भी धरती हिली।
- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे ODI को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज: स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में उमड़ी भीड़… विराट ने जमकर बरसाए शॉट्स, देखें VIDEO
- ‘जबरन खेत में खींच लिया और…’, सास के खेत में थ्रेसर चलाने आए मजदूर ने 22 साल की बहू को बनाया हवस का शिकार, चीखती रही महिला, दरिंदा नोंचता रहा जिस्म
- पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: ताबड़तोड़ फायरिंग कर रिजस्ट्री कराने जा रहे युवक से लूटे 11 लाख रुपये
- PHE विभाग की बड़ी कार्रवाई, जल जीवन मिशन में लापरवाही पर 19 ठेकेदारों के 37 कार्य निरस्त, ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी
- इमरान खान से हुई बहन उजमा खान की मुलाकात, बाहर आकार बताया जेल में कैसा है पूर्व पीएम का हाल


