उत्तरकाशी. पुरोला में शनिवार की आधी रात भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 दर्ज की गई है. ये भूकंप रात 1:42 बजे आया. राहत की बात ये है कि इस दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र स्यालुका क्षेत्र था. जमीन से 5 किमी अंदर ये केंद्र था. फिलहाल स्थिति सामान्य है. कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें : ऋषिकेश में फैशन शो ऑडिशन पर हंगामा! हिंदू संगठनों ने अश्लीलता परोसने का लगाया आरोप, सोशल मीडिया में छिड़ी तीखी बहस

अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली, जो पूरी तरह सामान्य पाई गई. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित रहें. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भी स्थिति को पूरी तरह सामान्य बताया है.