रायपुर/दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप के कुछ झटके हरियाणा और राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा का गुरुग्राम था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 मापी गई. जानकारी मुताबिक शाम 7 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भूकंप की जानकारी लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा है- “कुछ देर पहले दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. उम्मीद है आप सभी सुरक्षित है, अपना ख़्याल रखें.”
जानिए कैसे आता है भूकंप ?
पृथ्वी की बाहरी सतह सात प्रमुख और कई छोटी पट्टियों में बंटी होती है. 50 से 100 किलोमीटर तक की मोटाई की ये परतें लगातार घूमती रहती हैं. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा होता है और ये परतें (प्लेटें) इसी लावे पर तैरती रहती हैं और इनके टकराने से ऊर्जा निकलती है, जिसे भूकंप कहते हैं. भारतीय उपमहाद्वीप को भूकंप के खतरे के लिहाज से सीसमिक जोन 2,3,4,5 जोन में बांटा गया है. पांचवा जोन सबसे ज्यादा खतरे वाला माना जाता है. पश्चिमी और केंद्रीय हिमालय क्षेत्र से जुड़े कश्मीर, पूर्वोत्तर और कच्छ का रण इस क्षेत्र में आते हैं.