दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड जैसे राज्यों में इसे महसूस किया गया. तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके लगने से लोग सहम गए और घरों से बार निकल आए.
भूकंप का केंद्र एक बार फिर नेपाल में था. इससे पहले शुक्रवार रात नेपाल में आए तेज भूकंप की वजह से भी उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में झटके लगे थे.
4.16 मिनट पर नेपाल में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में नेपाल में बताया जा रहा है. जमीन से नीचे 10 किलोमीटर इसका केंद्र था. आमतौर पर कहीं भूकंप आने के बाद कई बार झटके आते हैं, जिन्हें आफ्टरशॉक कहा जाता है. लेकिन ये आमतौर पर हल्के दर्जे के होते हैं. हालांकि, 5.6 तीव्रता का भूकंप मध्यम दर्जे का माना जाता है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं है.