समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के आस-पास के जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र इंदौर के नजदीक निमाड़-सेंधवा क्षेत्र में बताया जा रहा है। आज सुबह लगभग 5.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूंकप के झटके लगने के कारण घरों में बर्तन गिरने लगे। वहीं दीवारें तक हिलने लगी। डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी भूकंप से किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई जनहानि हुई है।
बड़वानी जिले के सेंधवा शहर के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके लगे। राम कटोरा झिरा चौक राम बाजार मोती बाग के कुछ क्षेत्रों में लोगों ने जमीन में हलचल महसूस किए। लोगों ने कहा कि सुबह 5 बजे के लगभग कुछ सेकंड के लिए जमीन में हलचल महसूस हुई है किसी स्थान पर किचन में बर्तन गिर गए तो कहीं नहाते वक्त किसी ने दीवारों का हलना महसूस किया।
इसे भी पढ़ेः स्क्रैप पॉलिसीः एमपी में 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे 15 साल पुराने सरकारी वाहन, निजी वाहनों को अभी राहत
कौन सा भूकंप कितना खतरनाक
अभी तक भूकंप की अधिकमत तीव्रता तय नहीं हो पाई है. हालांकि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं. 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक