नई दिल्ली। शुक्रवार की देर रात उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक देर रात 10.31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था. उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप को महसूस किया गया. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और नोएडा के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 बताई जा रही है.

हिमाचल के चंबा, डलहौजी व अन्य इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ऊना में भी भूकंप के आंशिक झटके महसूस किए गए