औद्योगिक विकास विभाग ने नवंबर महीने की रैंकिंग जारी की है. प्रदेश में उन्नाव जिला लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है.

लखनऊ। प्रदेश में कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिहाज से सहारनपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, कानपुर नगर ही नहीं सीतापुर, गोरखपुर जैसे जिले भी बेहतर हो रहे हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के ताजा आंकाड़ों के मुताबिक इन जिलों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. यह रैंकिंग निवेशकों व कारोबारियों को दिए गए फीडबैक पर निर्धारित की गई है.

औद्योगिक विकास विभाग ने नवंबर महीने की रैंकिंग जारी की है. खास बात यह कि उन्नाव जिला लगातार शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. इसके बाद दूसरे स्थान पर देवरिया बना हुआ है. वहीं शाहजहांपुर, बागपत व आजमगढ़ भी अपनी बेहतर स्थिति बनाए हुए हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्यों की रैंकिंग में इस बार यूपी दूसरे स्थान पर आया है.

प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जनकी परफार्मेंस खराब रही और अपनी उच्च रैंकिंग बरकार नहीं रख पाए. अक्टूबर महीने के मुकाबले नवबंर में लखीमपुर खीरी सात पायदान नीचे लुढ़क कर 24 से 31वें स्थान पर पहुंच गया. इसी तरह की गिरवाट मेरठ, मुरादाबाद, हाथरस, झांसी, हापुड़, कानपुर देहात जैसे जिलों में देखने को मिली है.