दिल्ली. आज के समय में ढलती उम्र के साथ-साथ जवान लोगों के बाल भी सफेद होने लगते हैं. सफेद बाल हमारे लुक को खराब करते हैं. इसे छिपाने के लिए लोग डाई और मेहेंदी का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग शैंपू से लेकर साबुन तक सब प्राकृतिक इस्तेमाल करते हैं तो फिर बाल काले करने के लिए भला केमिकल युक्त पदार्थों का इस्तेमाल क्यों करें.

अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से सफेद बालों (White Hair) को काला करना चाहते हैं, तो ये घरेलु उपाय आपके लिए बेस्ट हैं. रसोई की वह चीज जो बालों को काला करने में सबसे ज्यादा असरदार है वह है चायपत्ती. आइए जानें कि बालों को किस तरह चायपत्ती से काला किया जाता है.

इसे भी पढ़ें – खेला गया Ranji Trophy का 5000वां मैच, 1934 में हुई थी शुरुआत, ये टीमें बनीं ऐतिहासिक मुकाबले की गवाह …

चायपत्ती से सफेद बालों को काला करना

  • सफेद बालों को काला करने के लिए काली चायपत्ती को गर्म पानी में उबाल लें. आप तकरीबन 7 टी बैग्स या 5-6 चम्मच चायपत्ती ले सकते हैं. चायपत्ती को कम से कम एक कप पानी में उबालें. अब इसे सिर पर लगाएं और 35-40 मिनट रखने के बाद बालों को अच्छी तरह हल्के गर्म पानी से धो लें. आपको बालों पर काला रंग चढ़ता नजर आएगा.
  • चायपत्ती के असर को थोड़ा और बढ़ाने के लिए 2 चम्मच चायपत्ती में 3 चम्मच कॉफी डालकर उसे एक कप पानी के साथ तकरीबन 15 मिनट उबालें. इसे अपने बालों पर आधा घंटे रखने के बाद सिर धो लें. इससे आपके बालों पर और गहरा काला रंग चढ़ेगा.
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप चायपत्ती लगाने के तुरंत बाद बालों पर शैंपू का इस्तेमाल ना करें. क्योंकि इससे बालों पर रंग ठीक से नहीं चढ़ेगा और जो चढ़ा है वो भी उतर जाएगा.

इसे भी पढ़ें – Ukraine से अपने वतन लौट रहे छात्र, एयरपोर्ट पर Daler Mehndi ने किया मुलाकात, वीडियो जारी कर PM को कहा …