सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले ने एक बार फिर देशभर में अपनी प्रशासनिक क्षमता और चुनाव प्रबंधन की उत्कृष्टता का परचम लहराया है। बेहतर चुनाव प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए जिले को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

विधानसभा चुनाव 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन चुनाव प्रबंधन के बाद, अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी पूर्वी चंपारण ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। चुनाव संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, आईटी आधारित पहल और नवाचारों के चलते जिले का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है।

राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा पुरस्कार

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को प्रदान किया जाएगा। इससे पहले भी वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए डीएम सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिल चुका है।

पूरे जिले की मेहनत का परिणाम

इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि यह सम्मान किसी एक अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरे जिले, चुनाव से जुड़े सभी कर्मियों और सहयोगी संस्थाओं की सामूहिक मेहनत का परिणाम है।