मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट: भारत नेपाल सीमा मोतिहारी के रक्सौल बॉडर की सुरक्षा में लगे 47वीं बटालियन SSB के जवानों ने जांच बढ़ा दी है। मुख्य रास्तों के साथ ग्रामीण सहित नदियों के इलाके की भी गहन जांच कर रही है , यहां तक कि हर आने जाने वाले की पहचान पत्र भी देखा जा रहा है।

अमेरिकी नागरिक को प​कड़ा…

बिहार नेपाल से हर आने जाने वाले के समानों की जांच एक्सरे मशीन के सहयोग से की जा रही है। यहां बता दें कि दैनिक जांच में सख्ती के बाद ही एक अवैध रूप से रह रहे अमेरिकी नागरिक ओर साइबर फ्रोड कर नेपाल भाग रहे अपराधी को स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां ने पकड़ा है।

कड़ी नजर रख रही है…

रक्सौल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने चौकसी और गश्त को काफी तेज कर दिया है। काठमांडू राजमार्ग से लेकर पिलर संख्या 393 तक हर स्थान पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। SSB की सिविल विंग सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।