East Coast Railway TOD Special Trains: भुवनेश्वर. दक्षिणी राज्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिली है. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने ओडिशा और दक्षिणी राज्यों को जोड़ने वाले प्रमुख रूटों पर टाइम-टेबल ऑन डिमांड (TOD) स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया है. इससे यात्रियों को बेहतर और बिना रुकावट यात्रा सुविधा मिलेगी.
Also Read This: नए साल पर पुरी में पांच लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद, 60 प्लाटून पुलिस तैनात

Also Read This: बरगढ़ की धनु यात्रा में दिखेगा शाही रंग, विश्व प्रसिद्ध उत्सव में शामिल होंगे CM माझी
नोटिफिकेशन के अनुसार, भुवनेश्वर-यशवंतपुर TOD स्पेशल ट्रेन संख्या 02811 अब 21 फरवरी 2026 तक हर शनिवार को चलेगी. वहीं इसकी वापसी सेवा ट्रेन संख्या 02812 यशवंतपुर से भुवनेश्वर के लिए 23 फरवरी 2026 तक हर सोमवार को संचालित होगी.
इसी तरह, विशाखापत्तनम-बेंगलुरु (SMVB) TOD स्पेशल ट्रेन संख्या 08581 को 25 जनवरी 2026 तक हर रविवार चलाया जाएगा. बेंगलुरु से विशाखापत्तनम के लिए वापसी ट्रेन संख्या 08582 26 जनवरी 2026 तक हर सोमवार को चलेगी.
Also Read This: ओडिशा में बेरोजगारी का खौफनाक मंजर ! होमगार्ड की नौकरी के लिए पहुंचे एमबीए और एमसीए डिग्रीधारी
संबलपुर-इरोड जंक्शन रूट पर ट्रेन संख्या 08311 की बुधवार की सेवा 28 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी. वहीं इरोड से संबलपुर के लिए वापसी ट्रेन संख्या 08312 को 30 जनवरी 2026 तक हर शुक्रवार चलाया जाएगा.
इन विस्तारों के साथ ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा सुविधा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
Also Read This: ओडिशा पुलिस SI परीक्षा घोटाले में CBI ने 16 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


