स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ‘ए’ के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है. बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसकने के कारण रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने ‘ए’ टेस्ट सीरीज में लगातार 2 शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ‘ए’ टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.
ईश्वरन ने पहले ‘ए’ टेस्ट में 141 रन बनाए और दूसरे में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 144 रन बनाकर नाबाद थे. भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे. समझा जाता है कि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट से वापसी करेंगे ऑलराउंडर जडेजा
घुटने के ऑपरेशन के बाद एक भी मैच नहीं खेल सके हरफनमौला रवींद्र जडेजा सीधे टेस्ट खेलेंगे. अक्षर पटेल टीम में हैं और सौरभ कुमार को बैकअप के तौर पर ‘ए’ टीम से बुलाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव इस सत्र में मुंबई के लिए रणजी खेलने की पुष्टि कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें :
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा