Tatkal Passport News: बहुत से लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, जिसके लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है पासपोर्ट. ऐसे कई देश हैं जहां आप बिना पासपोर्ट के नहीं जा सकते. इसलिए हर नागरिक के पास पासपोर्ट होना जरूरी है. अगर कोई बिना पासपोर्ट के दूसरे देश में जाता है तो इसे अवैध माना जा सकता है. अगर आपको भी देश से बाहर कहीं जाना है, या पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तुरंत मिल जाएगा अपॉइंटमेंट
विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों के लोग तुरंत पासपोर्ट बनवा सकते हैं. इस तरह यहां तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. अब प्रतिदिन 415 अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे. जबकि, पहले प्रतिदिन 250 अप्वाइंटमेंट दिए जाते थे.
नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने वाले 13 जिलों के लोगों को तत्काल पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. तत्काल श्रेणी के तहत नियुक्तियों की संख्या 415 होने से उन लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी जो नौकरी या पढ़ाई के लिए जल्द से जल्द विदेश जाना चाहते हैं. पहले तत्काल पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट का समय 10 से 15 दिन बाद मिलता था.
आवश्यक दस्तावेज
तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया अपना सकते हैं.