जम्मू-कश्मीर। प्राचीन काल से हमारे देश में पेड़-पौधों, जड़ी-बूटियों, फल, बीज से दवाईयां बनाई जाती रही हैं. पेड़-पौधे हमारे लिए वरदान हैं, जिनसे न जाने कितनी ही गंभीर बीमारियों का इलाज होता है.

अब एक शोध में सामने आया है कि बेल, जामुन, करोंदा और फाल्सा जैसे फलों में ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो कैंसर को खत्म करने में असरकारक हैं. शेर-ए-कश्मीर कृषि, विज्ञान और तकनीकी विश्वविद्यालय में किए गए एक शोध में ये बात सामने आई है.

इस विश्वविद्यालय के बायो केमिस्ट्री डिविजन के फैकल्टी ऑफ बेसिक साइंस और इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन के फार्माकोलॉजी डिविजन ने ये रिसर्च किया. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास शर्मा ने बताया कि ये फल सेहत के दृष्टिकोण से बहुत उपयोगी हैं.

अब बेल, जामुन, करोंदा और फाल्सा से कैंसर के लिए दवाई बनाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि जम्मू और सांबा जिले के कंडी इलाके में इन फलों की बहुतायत में खेती होती है.