नकुलनाथ की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन: छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए 3 केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त, कलेक्टर पर लगाए थे मतगणना में गड़बड़ी के आरोप

नकुलनाथ की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन: छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए 3 केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त, कलेक्टर पर लगाए थे मतगणना में गड़बड़ी के आरोप

शब्बीर अहमद, भोपाल। छिंदवाड़ा लोकसभा (Chhindwara Lok Sabha) से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ (Congress Candidate Nakul Nath) की शिकायत के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा फैसला लिया है। छिंदवाड़ा के लिए तीन केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। डीपी चौहान, दुशमंता कुमार बेहरा, मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय प्रेक्षक बनाया गया है। नकुलनाथ ने कलेक्टर पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। जिसके बाद इलेक्शन कमीशन ने यह निर्णय लिया है।

दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे व लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ ने पत्र लिखकर दिल्ली चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। नकुलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कलेक्टर ने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। साथ ही कहा था कि 4 जून को होने वाली मतगणना पर चुनाव आयोग खास ध्यान रखे।

नकुलनाथ ने चुनाव आयोग से की शिकायत: मतगणना के दौरान गड़बड़ी की जताई आशंका, कलेक्टर पर लगाए ये आरोप

नकुलनाथ की शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन ने छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए तीन केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। डीपी चौहान को छिंदवाड़ा और सौंसर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दुशमंता कुमार बेहरा जुन्नारदेव और अमरवाड़ा विधानसभा की कमान संभालेंगे। मुनीर उल इस्लाम को चौराई, परासिया और पांढुर्णा के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया है।

‘न खाउंगा न खाने दूंगा’ के नारे को हवा में उड़ा दिया’: दिग्विजय ने PM मोदी को लिखा पत्र, नर्सिंग घोटाले की जांच ईमानदार अधिकारियों से कराने की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H