दिल्ली. देश के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन राज्यों के चुनाव के साथ ही 18 राज्यों की 64 सीटों पर भी उपचुनाव कराये जाएंगे.
खास बात ये है कि इस बार चुनाव आयोग ने होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 28 लाख रुपये तय कर दी है. इससे ज्यादा खर्च करने वाले उम्मीदवारों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इन चुनावों में उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे पर निगरानी रखी जाएगी. इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 30 दिन में खर्च का हिसाब देना होगा. उम्मीदवार 28 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते.