नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. ये नोटिस उन्हें न्यूज़ चैनलों पर दिये उनके इंटरव्यूह को लेकर जारी किया गया है. इसके साथ उन चैनलों पर रिपोर्ट दर्ज होगी जिन्होंने इसे प्रसारित किया है.
अपने नोटिस में आयोग ने उनसे 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. नोटिस में लिखा है कि उनके खिलाफ आदर्श चुनाव संहिता के उल्लघंन को लेकर क्यों ना कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को टीवी चैनलों पर अपना इंटरव्यूह दिया है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
नोटिस पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. जिसमें अहमद पटेल, अशोक गहलोत और आनंद शर्मा शामिल थे. इन लोगों ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष रहने की अपील की है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली और मंत्री पीयूष गोयल ने आदर्श चुनाव संहिता का कई बार उल्लघंन किया है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी ने फिक्की के मंच का इस्तेमाल कांग्रेस पर हमला करने के लिए किया है.