पटना। बिहार की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। तेजस्वी ने कहा कि BLO ने उनका सत्यापन किया था, फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया अब मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? इस दौरान उन्होंने एक वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर RAB2916120) भी सार्वजनिक किया और आयोग की वेबसाइट पर “NO RECORDS FOUND” दिखाते हुए स्क्रीन पर पूरी प्रक्रिया भी साझा की।
FIR दर्ज करने की मांग की
हालांकि तेजस्वी यादव के इस दावे के बाद मामला और गहराता चला गया। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, दीघा विधानसभा ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि जो EPIC कार्ड उन्होंने दिखाया, वह आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने उनसे कार्ड की जानकारी और मूल प्रति प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि उसकी जांच की जा सके। वहीं, एनडीए नेताओं ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तेजस्वी के खिलाफ फर्जी वोटर आईडी रखने को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की है।
मतदाता सूची की प्रति भी जारी की
इस पूरे मामले में पटना के डीएम एस. एन. त्यागराजन ने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। उन्होंने कहा कि पहले उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 171 पर था, लेकिन अब वह मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची की प्रति भी जारी की जिसमें तेजस्वी यादव का नाम और फोटो मौजूद है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें