सूरजपुर। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर भाजपा ने इसे बीमारू प्रदेश से विकसित राज्य बनाया था. हम काम करने वाले लोग हैं लूटने वाले नहीं. उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है. यहां कोयला, शराब, नियुक्ति, धान, गौठान में घोटाला किया गया. नदियों से बालू का घोटाला किया गया है. इस सरकार में हर जगह लूट ही लूट मची हुई है.

रवि शंकर प्रसाद ने कहा की चुनाव का समय है तो सीएम भूपेश बघेल किसानों की ऋण माफी का झूठा वादा करते हैं. उन्होंने सवाल किया कि 5 साल सरकार में रहे तब क्यों नहीं किसानों का ऋण माफ किया गया. कांग्रेस सरकार के झूठे वादे में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि हमें तय करना है कि झूठे वादे करने वाली सरकार चाहिए या छत्तीसगढ़ के विकास की सरकार चाहिए.छत्तीसगढ़ का विकास तभी होगा जब लूट का बाजार बंद होगा इसके लिए भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

भाजपा की नामांकन रैली में पहुंचे सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का रंगमंच प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत से अभिभूत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जिले के प्रेमनगर भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी, भटगांव प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े एवं प्रतापपुर के प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोते को मंच में खड़ा कर उपस्थितजनों से आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया, सूरजपुर जिले का भी निर्माण भाजपा ने किया है प्रदेश में भाजपा की सरकार रही तो यह प्रदेश विकसित राज्य की ओर हमेशा अग्रसर रहेगा. भाजपा की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जाएगा. भाजपा काम करने वाली पार्टी है ना कि लूटने वाली है.

उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक काम किया.देश से आतंकवाद की कमर तोड़ कर रख दी, आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था में है बहुत जल्द यह तीसरे स्थान पर आ जाएगी. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने विधानसभा व लोकसभा में 33% आरक्षण देकर महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है तो वही आपके सूरजपुर जिले में 33% ही नहीं दो महिला प्रत्याशियों के साथ 66%आरक्षण देकर जिले का सर ऊंचा किया है तो वही बेटी बचाओ अभियान के तहत काम हो रहे हैं स्वच्छता व शौचालय की दिशा में तेजी से काम हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में आतंकवाद की कोशिश भी करोगे तो पकड़े जाओगे और फिर मारे भी जाओगे. नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं आज तक इस सरकार में कोई दाग नहीं लगा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके लोग सनातन धर्म का अपमान करते हैं ऐसे लोगों को जवाब देने का समय आ गया है. सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. उन्होंने बताया कि देश के राम मंदिर एवं बिहार में चारा घोटाले की सीबीआई इंक्वारी करने वाला वकील आज आपके सामने खड़ा है. उन्होंने प्रदेश के कथित घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार ने गौठानों तक को नहीं छोड़ा इसमें भी भ्रष्टाचार किया गया. उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करोगे तो ईडी छापा मारेगी ही, देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है जो ईमानदारी से काम करती है और करते रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार घोटाला ने बड़े सवाल कर दिए हैं जिसका जवाब आप लोगों को आगामी 17 तारीख को देना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का पूरा पैसा भारत सरकार देती है कुछ ही राशि राज्य सरकार देती है. सभा को भाजपा के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने भी संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस अवसर पर भाजपा ने नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत भी दिखाई जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता हजारो की संख्या में यहां पहुंचे थे और रंगमंच प्रांगण में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उद्बोधन के पश्चात रैली के रूप में ढोल-नगाड़ों के साथ व नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां भाजपा के प्रेमनगर, भटगांव व प्रतापपुर के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

प्रत्याशी जीतने के बाद क्षेत्र के लोगों को रामलला का दर्शन करायें

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला के वकील के रूप में काम करने का मुझे सौभाग्य मिला और अब राम मंदिर बनकर तैयार है 22 जनवरी को इसका उद्घाटन है. उन्होंने सभा के दौरान तीनों प्रत्याशियों को खड़े कर उनसे आग्रह किया कि आप सभी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के प्रमुख लोगों को अयोध्या रामलला मंदिर का दर्शन करने अवश्य लेकर जाओगे जिस पर प्रत्याशियों ने हामी भरी.