सुप्रिया पाण्डे, रायपुर | रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय की आर्ट गैलरी में इन दिनों एक विशेष फोटोग्राफी प्रदर्शनी लोगों का ध्यान खींच रही है. ‘Echoes of Life’ नाम से आयोजित इस फोटो एग्जीबिशन को आज दोपहर 1 बजे से शाम 8 बजे तक और कल सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आम दर्शकों के लिए खोला गया है.

इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर और आयोजक एडवोकेट वृतांत गर्ग हैं. वृतांत गर्ग ने बताया कि उन्होंने तीसरी कक्षा में पहली बार कैमरा उठाया था और बीते सात वर्षों से वे मोबाइल फोन के माध्यम से फोटोग्राफी कर रहे हैं. हालांकि वे कैमरे से भी तस्वीरें लेते हैं, लेकिन प्रदर्शनी में शामिल अधिकांश तस्वीरें मोबाइल फोन से खींची गई हैं. ‘Echoes of Life’ उनकी पहली फोटो प्रदर्शनी है.

वृतांत गर्ग का कहना है कि ‘Echoes of Life’ सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक विचार है. इसके माध्यम से वे यह संदेश देना चाहते हैं कि फोटोग्राफी केवल महंगे कैमरों पर निर्भर नहीं होती, बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि फोटोग्राफर क्या दिखाना चाहता है और उसकी नजर दुनिया को कैसे देखती है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में मोबाइल फोन से भी उत्कृष्ट फोटोग्राफी संभव है, जरूरत केवल सही सोच और दृष्टिकोण की है.

प्रदर्शनी में जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती तस्वीरें, प्रकृति आधारित फोटोग्राफ और अलग-अलग लोकेशन की ऐसी तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं, जो दर्शकों को सोचने और महसूस करने पर मजबूर करती हैं. कला प्रेमियों और फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों के लिए यह प्रदर्शनी एक खास अनुभव साबित हो रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H