रायपुर। संजीवनी 108 टीम ने महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस में ही नार्मल डिलीवरी कराई. महिला ने बेटी को जन्म दिया है. सुरक्षित प्रसव के पश्चात बेटी और माँ को मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी निवासी 25 वर्षीय गर्भवती कमला साहू को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने शुक्रवार रात 2.25 बजे 108 को सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस पहुंची और गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जाने के निकली. इसी दौरान तेज प्रसव पीड़ा होने पर रास्ते में ही ईएमटी सुनील मेश्राम और पायलट विनोद वर्मा ने रास्ते में ईआरसीपी की मदद से डॉक्टर से सलाह लेते हुए महिला का सुरक्षित प्रसव कराया.

महिला ने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद बेटी और माँ को 108 टीम ने अग्रिम इलाज के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए ईएमटी और एंबुलेंस पायलट का शुक्रिया अदा किया.