पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित राज्योत्सव में सामंजस्य का भारी अभाव दिखा. इसके चलते दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीणों को अव्यवस्था का शिकार भी झेलना पड़ा. विवाद आमंत्रण कार्ड से शुरू हुआ. पहले कार्ड में अफसरों ने प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नाम उलेख किया था, जो कांग्रेसियों को नागवार गुजरा.

दरअसल जिले में बिंद्रानवागढ़ विधायक, गरियाबंद जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अलावा पालिका अध्यक्ष भाजपा से है,इसलिए कार्ड बंटते ही कुछ कांग्रेसियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. प्रसाशन ने आनन-फानन में दूसरा कार्ड छपवाया, जिसमे केवल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल का नाम उल्लेखित था.

आदिवासी समाज के विरोध का करना पड़ा सामना
कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले आदिवासी विकास परिषद भवन से परिषद के बैनर तले समाज के अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर कार्यक्रम स्थल की ओर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी सड़क पर निकले. हालांकि उन्हें तिरंगा चैक से पहले ही आत्मानंद स्कूल के पास रोक कर अस्थायी जेल बनाकर रखा गया. आदिवासी समाज 34 प्रतिशत आरक्षण के मामले में राज्य उत्सव के विरोध का एलान किया हुआ है.

बघारा भात देख भड़क गए लोग
कार्यक्रम में भीड़ बढाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को थी. दबाव के चलते खासी भीड़ भी सुबह से एकत्र हो गई. पहुंचे हुए लोगों को नाश्ता का पैकेट दिया गया, जिसमें बघारा भात देख लोग भड़क गए. जनपद प्रांगण में भोजन व्यवस्था भी गड़बड़ाया. विवाद को देखते हुए पुलिस बुलाने की नौबत आ पड़ी. कार्यक्रम के बाद कल से सोशल मीडिया में बघारा भात व भोजन व्यवस्था की जमकर किरकिरी हो रही है.

कांग्रेस में दिखी खेमेबाजी
कांग्रेस में खेमेबाजी की शुरुआत सुबह से उस वक्त शुरू हो गई जब प्रकाशित सभी विज्ञापनों में जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा प्रमुख कांग्रेसी नेताओं की तस्वीर गायब दिखा. मुख्य अतिथि अमितेष शुक्ल जब गरियाबंद पहुंचे तो यूथ के सन्नी मेमन के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने मालगांव से बाइक रैली निकालकर जोशीला स्वागत किया. 100 मीटर आगे चलते ही यूथ नदारद थे. सीनियर संगठन के लोगों ने स्वागत किया. दो जगह हुए स्वागत के बाद भाजपाई इसे चुटकी लेकर आलोचना भी शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें –

देवदूत बनकर पहुंची CG पुलिस : फांसी के फंदे पर लटक गया था युवक, 112 की टीम ने बचाई जान

CG CRIME : आपसी विवाद में युवक की हत्या, ससुराल पक्ष के तीन लोग हिरासत में

Weather Update : मौसम का बदला मिजाज, इन 4 राज्यों में आज बारिश की संभावना

Train Cancelled : रेलवे ने आज 94 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं, ऐसे करें चेक…

NEWS 24 के संवाददाता डॉ. वैभव शिव पांडेय राज्य अलंकरण से सम्मानित, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदान किया चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार