अयोध्या। अयोध्या में मस्जिद के लिए आबंटित जमीन पर नया बखेड़ा शुरु हो गया है। दिल्ली की दो महिलाओं ने जमीन पर अपना दावा किया है। रानी कपूर और रमा रानी नाम की महिलाओं ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में इसे लेकर याचिका दाखिल की है। इस मामले में 8 फरवरी को सुनवाई हो सकती है।

आपको बता दें मस्जिद के लिए धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन आबंटित की गई है। इस जमीन पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन एक भव्य मस्जिद का निर्माण करेगा। मस्जिद के अलावा वहां पर 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एक बड़ा म्यूजियम और एक लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही एक इस्लामिक रिसर्च सेंटर और एक कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा जिसके जरिए एक हजार लोगों को रोज फ्री खाना उपलब्ध कराया जा सके।