रायगढ़– जिले से लगा ओडिशा के ब्रजराजनगर नेशनल हाइवे 49 पर संचेतना नागरिक सगंठन, स्थानीय और भाजपा विधायक राधारानी पंडा ने आज सुबह 6 बजे से आर्थिक नाकेबंदी कर दी है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों ही तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

नाकेबंदी के चलते ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने वाली गाड़ियां थम गई है. उद्योगों की रॉ मटेरियल की कमी देखी जा रही है. दोनों प्रदेश से गिट्टी, चूना पत्थर, कच्चा लोहा, कोयले का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है, जिससे दोनों ही प्रदेश के उद्योगों पर प्रभाव पड़ता देखा जा रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओडिशा (डीएमए फंड) खनिज न्यास निधि का उपयोग क्षेत्र में न होकर दूसरी जगह हो रही है. इससे क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि खनिज निकाले जाने का दंश क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं. और न्यास का मद कहीं और खर्च हो रहा है.

बता दें कि इस नाकेबंदी के कारण खनिज संपदा परिवहन ठप हो गया है. वहीं यात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. ओडिशा पुलिस मौके पर निगरानी कर रही है ताकि कोई अप्रिय स्थिति ना हो सके.