दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को संदेश देते हुए उनसे एक आर्थिक सुनामी या तबाही के लिए तैयार रहने की अपील की है।

कोरोना वायरस की भयााावहता को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह एक सुनामी आने की तरह है। भारत को सिर्फ कोरोनोवायरस के लिए ही नहीं बल्कि आने वाली आर्थिक तबाही के लिए भी तैयार रहना चाहिए। मैं बार-बार इसे कह रहा हूं। देेेशवासी अगले छह महीनों में अकल्पनीय दर्द से गुजरने वाले हैं। इसलिए उनको इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा।

राहुल गांधी ने आर्थिक अनियमितता को लेकर सरकार पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि उनको लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष द्वारा जानबूझकर कर्ज अदायगी नहीं करने वालों के नाम जानने वाले सवाल का पूरक प्रश्न पूछने का मौका नहीं दिया गया और सरकार इस मामले को छिपाकर रखना चाहती है।