सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में एक तरफ जहां मंदी देखने को मिली, तो दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक सामानों की डिमांड बाजार में ज्यादा देखने को मिली है. राजधानी रायपुर में बाकी व्यापार के मुकाबले मोबाइल और टैबलेट की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है. व्यापारी इसकी वजह डिजिटल होती दुनिया को बताया है. क्योंकि आज कल सभी मीटिंग ऑनलाइन ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. यहां तक की स्कूल के बच्चों की क्लास भी ऑनलाइन ही ली जा रही है. इस लिहाज से देखा जाए, तो लॉकडाउन के दौरान भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री अधिक हुई है.

मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वासवानी बताते है कि कोरोना के कारण इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में थोड़ा सा इजाफा हुआ है, क्योंकि इस दौर में सारी चीजें ऑनलाइन हो गई है. जिसके पास स्मार्टफोन नहीं था वो भी स्मार्टफोन और टैबलेट खरीद रहा है. आज कल सभी मीटिंग ऑनलाइन हो रही है. इसलिए मोबाइल और टैबलेट का क्रेज बढ़ा है. चाइना और भारत में तनाव की वजह से कोई समान वहां से नहीं आ रहा है. इसलिए कोरोना काल में भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री हो रही है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रानिक सामान के व्यापार में और भी इजाफा देखने को मिलेगा. स्कूल और कॉलेज में सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के जरिए ही पढ़ाया जा रहा है. ऑनलाइन क्लासेस चल रही है. इसके अलावा बाकी चीजों का व्यापार ठप्प है. गणेश उत्सव से इलेक्ट्रानिक सामानों पर आकर्षक स्कीम निकलती है, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई स्कीम नहीं निकल रही है. उम्मीद है कि कंपनियां दिवाली में स्कीम निकालेंगी.

इलेक्ट्रानिक व्यापारी मनीष कुमार कहते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल बिक्री कम देखी गई है. जितने ग्राहक यहां पर पिछले वर्ष थे उतने अब नहीं है. इलेक्ट्रानिक सामान के दामों में पिछली बार जिस तरह से वृद्धि हुई थी वो इस बार नहीं हुई है. हम उम्मीद कर रहे थे कि कंपनियां गणेश चतुर्थी के मौके पर कुछ ऑफर देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब यही उम्मीद है कि नवरात्री या दिवाली में ऑफर्स आ सकते है.