कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव से कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी. इसको लेकर राजद सांसद संजय यादव ने पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज करवाया था और सचिवालय थाना ने उस मामले को आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया है. पटना पुलिस आर्थिक इकाई अपराध इकाई के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेगी. 

जान से मारने की दी धमकी

संजय यादव राज्यसभा के सांसद हैं और शनिवार के दिन 3 बजकर 45 मिनट पर उन्हें एक नंबर से धमकी भरा कॉल आया था और संजय यादव ने शनिवार को ही सचिवालय थाने में केस दर्ज कर कहा था कि उन्हें एक नंबर से कॉल आया है. कॉल में उनसे 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. 

पटना पुलिस ने मांगा सपोर्ट 

अब इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की टेक्निकल टीम से पटना पुलिस ने सपोर्ट मांगा है और पटना पुलिस इसकी जांच कर रही है. अब देखने यह है कि जिस नंबर से ही राज्यसभा सांसद संजय यादव को रंगदारी मांगा गया था. वह नंबर कहा का था और कब तक पटना पुलिस उस अपराधी को गिरफ्तार कर पाती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से ठिठुरे लोग, धूप का असर भी फेल