दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत स्थिति में है। इसको लेकर किसी को फिक्र करने की जरूरत नहीं है।
वित्त मंत्री ने चेन्नई में उद्योग जगत से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अपने सबसे मजबूत स्तर पर है और देश की मैक्रो इकॉनॉमिक्स अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार और एफडीआई निवेश अपने अधिकतम स्तर पर हैं। इसलिए देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
सीतारमण ने जानकारी देते हुए कहा कि एमएसएमई उद्यमियों तक पहुंचने के लिए कई योजनाओं को लाया जा रहा है। सरकार उद्योग जगत को राहत देने के लिए कई बेहतर योजनाएं लांच करने वाली है।