Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस समेत राज्य के कई प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (DGP) रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटा दिया है। रश्मि शुक्ला के तबादले के बाद राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 24 सितंबर और 4 अक्टूबर को ही पत्र के जरिए DGP रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. इसके अलावा पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने 27 सितंबर को मुंबई आए चुनाव अधिकारियों के समक्ष इस मांग को दोहराया भी था. इसके बाद आज उन्हें निलंबित कर दिया गया। कांग्रेस के ओबीसी नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में कहा कि चुनाव आयोग का DGP के ट्रांसफर के फैसले का हम स्वागत करते हैं. इस फैसले से यह साफ हो गया कि गठबंधन की यह सरकार बेईमान है.
शरद पवार ने भी किया आयोग के फैसले का स्वागत
कांग्रेस के अलावा NCP (शरद गुट) सुप्रीमों और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भी आयोग के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने मुंबई में कहा, “चुनाव आयोग ने सही फैसला किया है. ऐसे लोगों को पद पर नहीं बने रहना चाहिए.” शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी आयोग के फैसले का स्वागत किया.
फोन टैपिंग के कारण सुर्खियों में रही थी IPS रश्मि शुक्ला
गौरतलब है कि सिर्फ 22 साल की उम्र में आईपीएस बन जानेवाली रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली पुलिस महानिदेशक हैं। वह 2019 में राज्य की खुफिया प्रमुख रहने के दौरान विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग के कारण सुर्खियों में रही हैं। उसके बाद राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार आने के बाद उनके विरुद्धा प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के आदेश दे दिए गए थे। तब उनके अनुरोध पर केंद्र सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक बना दिया था।
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होने पर उन्हें पुनः महाराष्ट्र बुलाकर उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी बना दिया गया था। वह इसी वर्ष जून में सेवानिवृत्त भी हो चुकी हैं। लेकिन उन्हें राज्य सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल रश्मि शुक्ला को हटाने की घोषणा करते आ रहे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H