नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही पूछताछ के संबंध में ईडी से और समय देने का अनुरोध स्वीकार कर लिया. उन्हें इस सप्ताह चौथे दिन शुक्रवार को तलब किया गया था, लेकिन अब सोमवार को उनसे पूछताछ होगी. ईडी के एक सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी ने हमें एक ईमेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि चूंकि उनकी मां सोनिया गांधी कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें उनकी देखभाल करने की जरूरत है, इसलिए शुक्रवार के बजाय उन्हें सोमवार को बुलाया जाए. हमने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है.
राहुल गांधी से 30 घंटे तक हो चुकी है पूछताछ
ईडी की 3 सदस्यीय टीम पिछले तीन दिनों से राहुल गांधी से करीब 30 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. बुधवार को रात करीब 10 बजे कांग्रेस नेता से पूछताछ खत्म हुई, लेकिन वह रात करीब 11.45 बजे ईडी मुख्यालय से निकले थे.
ये भी पढ़ें: ED ने पूछे सवाल तो मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ‘कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’, कुमार विश्वास ने कसा तंज
कांग्रेस के 5 सांसदों समेत 240 कार्यकर्ता बुधवार को लिए गए थे हिरासत में
इधर नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान बुधवार को कांग्रेस के 5 सांसदों समेत 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. यह बात दिल्ली पुलिस ने कही. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और आदेश) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस के कानूनी निर्देशों के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कुल 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें 4 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं.
सुरजेवाला ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस के जवान पार्टी मुख्यालय के परिसर में घुसे और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. घटना से नाराज पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने घटना के तुरंत बाद एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आपराधिक अतिचार है. गुंडागर्दी और दिल्ली पुलिस अपने चरम पर पहुंच गई है. हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं, लेकिन यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसका हिसाब होगा. सभी पुलिस अधिकारी कठपुतली के रूप में काम कर रहे हैं. हम दीवानी और आपराधिक दोनों मुकदमों के लिए उचित कार्रवाई करेंगे.
दिल्ली पुलिस ने आरोपों को किया खारिज
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली पुलिस के उन सभी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की, जिन्होंने जबरन कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश करके आपराधिक अतिचार किया है. उन्होंने कहा कि हम उनके निलंबन और मामले की जांच की मांग करते हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह झूठी खबर है और ऐसी कोई घटना नहीं हुई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक