लखनऊ. राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीबीआई (CBI) के DSP राजीव ऋषि और उनकी पत्नी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने 1.05 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. जिसमें दिल्ली और गाजियाबाद में 2 आवासीय संपत्तियां शामिल हैं. यह कार्रवाई नई दिल्ली में दर्ज FIR के आधार पर की गई है. जिसमें आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज था.

इसे भी पढ़ें : Advocates Amendment Bill 2025 के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने किया प्रदर्शन, कहा- बिल वापस नहीं लिया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

2021 से चल रहा है मामला

गौरतलब है कि सीबीआई ने 2021 में राजीव ऋषि की घूसखोरी की शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू की थी. जानकारी के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने 2012 से 2021 तक की अवधि को आधार मानते हुए उन्हें मिले वेतन, भत्ते, बैंक खाते में जमा धन, समेत अन्य चल-अचल संपत्ति तथा उनके द्वारा खर्च की गई धनराशि का आकलन करते हुए उसे आधार माना गया. इस पूरे मामले में एक करोड़ 10 लाख रुपये आय से अधिक संपत्ति के पाए गए. जिसके बाद अब डिप्टी एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी.