हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तीसरे दिन भी लगातार जारी है। बुधवार को भी टीम सुबह से सर्चिंग कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी कार्रवाई में अब तक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी मिल चुकी हैं। वहीं 8 करोड़ से ज्यादा की रकम अकाउंट में ED ने फ्रिज किया है। इसके अलावा सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की कीमत का भी आकलन किया जा रहा है।  

READ MORE: राजधानी में IT का छापा: तड़के सुबह बिल्डरों के ठिकानों पर दी दबिश, सर्चिंग जारी…

ईडी की टीम गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग कर रही है। तरुण के विरुद्ध फेमा, क्रॉस बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है। ईडी के मुताबिक टीम को तरुण के घर सर्चिंग में एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। इस मामले में मंगलवार देर रात लसूड़िया पुलिस ने तरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।    

READ MORE: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: जूनियर छात्र ने बयां किया दर्द, कहा- रावण की लंका जैसा है हॉस्टल, नशा उतरने तक मारपीट करते हैं सीनियर्स  

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री क्रिकेट सट्टा और डब्बा कारोबार के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के घेरे में है। दुबई से लौट रहे गोलू को ईडी टीम ने रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह गोलू के घर पर छापा मारा गया। ईडी टीम ने इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m