कोलकाता। राशन घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेता शंकर आध्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में पहुंचने पर भीड़ के विरोध और हमले के बाद भी ईडी की कार्रवाई नहीं रुकी. देर रात ईडी ने तलाशी और पूछताछ करने के बाद उत्तर 24 परगना के बनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्य को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : ICC Test Ranking : भारत को पछाड़कर टेस्ट की नंबर-1 टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान पर लगातार 2 मैच जीतने का हुआ फायदा …

केंद्रीय एजेंसी शंकर आध्य को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार की रात कोलकाता के लिए रवाना हो गई थी. आज एजेंसी शंकर को कोर्ट में पेश कर अपनी हिरासत में लेने के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद शंकर ने कहा कि मैं केंद्रीय एजेंसी की जांच में सहयोग करूंगा. सूत्रों के मुताबिक, शंकर के ससुराल में तलाशी के बाद करीब साढ़े आठ लाख रुपए बरामद हुए. इसके साथ लेनदेन के संबंध में जो भी जानकारी मिली है, वह संदिग्ध है.

इसे भी पढ़ें : Aditya L1 Latest Update : पहली बार सूरज की ऑर्बिट पर आज पहुंचेगा भारत, कुछ ही घंटे में होगा ‘सूर्य से साक्षात्कार’

ईडी पर हुआ था हमला

शंकर को गिरफ्तार करने और उसके बनगांव स्थित घर से बाहर ले जाने के दौरान ईडी को विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध करने वालों में महिलाएं सबसे आगे थीं. ईडी के साथ चल रहे केंद्रीय बल के वाहन पर ईंटें फेंकी गईं. ईडी ने डीजीपी और एसपी बशीरहाट को हमले के फुटेज के साथ ईमेल से शिकायत कर दी है. पुलिस ने संदेशखाली हमले के मामले में तीन एफआइआर दर्ज की है.