कुंदन कुमार/पटना: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेऊर जेल में बंद पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव को पूछताछ के लिए ईडी ने फिर से एक बार सम्मन भेजा है. अंबिका गुलाब यादव को 3 दिसंबर को भी ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अंबिका गुलाब यादव नहीं पहुंची. सूत्रों के अनुसार अंबिका गुलाब यादव के लिए प्रश्नावली भी तैयार किया गया था. साथ ही ईडी की टीम भी बना दी गई थी. एक बार फिर से ईडी ने अंबिका गुलाब यादव को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है.
‘बिहार विधान परिषद की सदस्य है‘
दरअसल, अंबिका गुलाब यादव फिलहाल बिहार विधान परिषद की सदस्य है, उनके नाम से ही पुणे में पेट्रोल पंप का जमीन है, जो वर्ष 2015 में गुलाब यादव ने एक करोड़ 80 लाख में खरीदा था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज केस के अनुसार मोना हंस और गुलाब यादव का संजीव हंस के साथ कई कारोबार है और इसको लेकर ही अंबिका गुलाब यादव से पूछताछ करना है.
‘ईडी कार्यालय आती है या नहीं’
पहली बार जब उन्हें सम्मन भेजा गया, तो वो नहीं आई थी और देखना यह होगा कि दूसरी बार सम्मन के बाद अब वो 2-3 के अंदर ईडी कार्यालय आती है या नहीं, अगर आती है, तो संपत्ति को लेकर जो सवाल उनसे किए जाएंगे, उसका क्या जवाब देती है. फिलहाल संजीव हंस की पत्नी मोना हंस ने ईडी कार्यालय में आकर सभी सवालों को लेकर कुछ उत्तर दिए है, जिसके उत्तर से अंबिका गुलाब यादव से ही प्रश्न किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- तिरहुत स्नातक क्षेत्र: सभी पार्टियां रह गई पीछे, MLC उपचुनाव में इस निर्दलीय ने मार ली बाजी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें