नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार तड़के सुबह देश के 10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर दबिश दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेरर फंडिंग केस में हो रही इस कार्रवाई के तहत संगठन से जुड़े 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार इस रेड को NIA के करीब 200 अधिकारी अंजाम दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पीएफआई से जुड़े 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इधर, छापेमारी के बीच केरल के मल्लपुरम और कर्नाटक के मंगलुरु में PFI के लोग NIA को खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. उनका कहना है कि आवाज दबाने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है. सेंट्रल एजेंसी हमारे लोगों को प्रताड़ित कर रही है.

इन राज्यों में पड़ी रेड

तेलंगाना , आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ये कार्रवाई अभी जारी है.

कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें :