पटना। बहुमत परीक्षण से पहले ही बिहार में खेला शुरू हो गया है. इस वक्त यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है. RJD के तीन नेताओं के घर पर CBI और ED ने रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक सांसद फैयाज अहमद और कटिहार में सांसद अशफाक करीम के घर पर ED ने छापेमारी की है. वहीं विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह के घर पर CBI की रेड पड़ी है. इसके अलावा पूर्व MLC सुबोध राय के घर पर भी छापा पड़ा है.

बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटले को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है. तो वहीं सुनील सिंह के घर झारखंड कोयला घोटाले को लेकर छापा मारा गया है. सुनील को लालू का बेहद करीबी माना जाता है.

बता दें कि आज बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का बहुमत परिक्षण होना है. लिहाजा इस कार्रवाई को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है. RJD का कहना है कि डराने के लिए आज ही का दिन चुना गया है. RJD ने आरोप लगाया है कि अब ED, CBI सब बीजेपी के संगठन बन चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :