![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: उतर बिहार के सबसे बड़े राइस मिल पर केंद्रीय एजेंसी के छापा पड़ा है बारात सजकर 40 गाड़ियों का काफिला, जब एक चावल मिल परिसर तक जाकर रुका तो सनसनी फैल गई। आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की टीम के होने की जानकारी से हड़कंप मच गया।
राइस मिल में मचा हड़कंप
शादी-ब्याह का सीजन में लोगों को यह मालूम हुआ कि 40 गाड़ियां बारात लेकर कहीं जाते समय यहां रुक गई होंगी। विभाग के अधिकारी बारात की तरह ही तैयारी में आए थे। जब गाड़ियों से निकले लोगों को आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के रूप में जाना तो वहां हड़कंप मच गया।
टैक्स चोरी करने का मामला
इस दल ने मोतिहारी के प्रसिद्ध रिपु राज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर धावा बोला है। यह टीम बाकायदा बारात का बैनर लगाकर छापा मारने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है। कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने और टैक्स चोरी का मामला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें