नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को हवाला डीलर इनामुल हक को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में गिरफ्तार किया। ईडी शनिवार दोपहर हक को दिल्ली की राउज एवेन्यू जिला अदालत में पेश करेगी।

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा और उनके भाई विकास मिश्रा भी शामिल हैं। मार्च 2021 में ईडी ने विकास को गिरफ्तार किया था और विनय की संपत्ति कुर्क की थी। उन पर हवाला चैनल के जरिए हक से पैसे लेने का आरोप लगाया गया था।

नवंबर 2020 में, हक को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। उन पर भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से अपने अवैध मवेशी तस्करी के कारोबार को चलाने के लिए बीएसएफ अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था।

ईडी का मामला सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर है। सीबीआई पहले ही इनामूल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। ईडी हक की कस्टडी रिमांड मांग सकता है।